हरीश रावत के चेले ने लौटाई ‘भूत-बंगले’ की रौनक

WatchDog/ Deharadun/ राजभवन से सटे मुख्यमंत्री के बंगले में लम्बे समय बाद रौनक लौट आई है। जो बंगला इसलिए चर्चाओं का कारण बना हुआ है कि यहां जिस भी मुख्यमंत्री ने कदम रखा उसको या तो कुर्सी से हाथ धोना पड़ा या फिर बेआबरू होकर सत्ता गंवानी पड़ी। एनडी तिवारी जब मुख्यमंत्री हुआ करते थे तो कैंट रोड पर स्थित इसी बंगले से उन्होंने इस राज्य को उलटे-सीधे तौर तरीकों से हांकने का काम किया। खंडूड़ी, निशंक और बहुगुणा के बुरे सियासी हस्र के बाद तो इस बंगले को अपशकुनी माने जाना लगा। हालांकि खुलकर किसी ने भी अपशकुन की बात को स्वीकर नहीं किया, लेकिन मीडिया में लगातार इस अपशकुन की चर्चा होने के बावजूद किसी ने भी इसका खंडन नहीं किया। हरीश रावत जब सीएम बने तो उन्होंने भी नये सीएम आवास में जाने के बजाय बीजापुर स्थित सरकारी गेस्ट हाउस को ही अपना ठिकाना बनाना उचित समझा। करीब अठारह करोड़ की लागत से बने नये सीएम आवास पिछले पांच सालोें से वीरान पड़ा रहा। अब इस वीरानी को तोड़ने का काम राकेश शर्मा नाम के बहुचर्चित जीव ने किया है। मुख्य सचिव की कुर्सी से रिटायरमेंट के बाद से ही हरीश रावत के प्रधान सचिव बनाए गए राकेश शर्मा ने इस ‘अपशकुनी सीएम आवास’ को ही अपना ठिकाना बनाया हुआ है। इससे इस बंगले की रौनक बढ़ गई है। राकेश शर्मा के प्रेमियों का अब यही असल ठौर है जहां से शर्मा अपना दमखम दिखा रहे हैं।

Leave a comment