दैनिक जागरण के कार्यालय पर लगाया कूड़े का ढेर

WatchDog//उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहर की जिलाधिकारी बी चन्द्रकला के साथ एक युवक द्वारा सेल्फी लेने के प्रकरण ने रोचक मोड ले लिया है। अब दैनिक जागरण द्वारा अपने पत्रकार के साथ डीएम की बातचीत का आडियो जारी कर बी चन्द्रकला के खिलाफ अभियान चलाने से कर्मचारी संगठन भी मैदान में आ गए हैं। बुलन्दशहर के सफाई कर्मचारियों ने दैनिक जागरण की हरकतों को महिला विरोधी करार देते हुए उसके कार्यालय पर कूडे़ का ढेर लगा दिया है। जिस युवक को जेल भेजे जाने को लेकर यह विवाद शुरू हुआ है, उसका एक अहम तथ्य यह है कि उक्त युवक के निवेदन पर महिला जिलाधिकारी इस प्रकरण से पहले फोटो खिंचवा चुकी थी, लेकिन उक्त युवक जब एक बार फिर अधिकारियों के साथ बैठक कर रही डीएम के साथ फिर सेल्फी लेने का प्रयास करने लगा तो डीएम ने कड़ा रूख अख्तियार कर लिया। खबरों के अनुसार जागरण के पत्रकार ने जो आडियो रिकार्डिंग सार्वजनिक की है वह सेल्फी मामले में युवक के जेल भेजे जाने के चैबीस घंटे बाद की है। वहीं युवक को जेल भेजे जाने के चैबीस घंटे बाद दैनिक जागरण के पत्रकार द्वारा डीएम से इस घटना के बाबत बयान लेने पर भी सवाल उठ रहे हैं। सवाल यह है कि आखिर जागरण के पत्रकार को घटना के चैबीस घंटे बाद डीएम का बयान लेने की जरूरत क्या पड़ी?

Leave a comment