उत्तराखंडसमाचार डाॅट काॅम के साथ शंकर सिंह भाटिया ने रखे न्यू मीडिया में कदम

WatchDog//media sदेहरादूनः उत्तराखंड के जनसरोकारी पत्रकार शंकर सिंह भाटिया ने उत्तराखंड समाचार डाॅट काॅम के जरिये न्यू मीडिया में कदम रख लिए हैं। ऐसे दौर में जब पत्रकारिता में सरोकार की जगह दलाली और भांडगिरी ने ले ली है तब भी शंकर सिंह भाटिया अपनी पूरी सार्मथ्य के साथ जनता के असल मुददों को बिना लागलपेट के उठाते रहे हैं। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने आवास में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड समाचार डाॅट काॅम का उदघाटन किया। इस दौरान सीएम हरीश रावत ने अधिकारियों को जल्द ही न्यूज पोर्टल के लिए नीति लागू करने निर्देश दिए। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने महानिदेशक सूचना विनोद शर्मा को निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार की पोर्टल नीति को शीघ्र लागू किया जाए। उन्होंने जरूरत के अनुसार नीति को सहज बनाने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाचारों की दुनिया तेजी से बदल रही है। इस डिजिटल युग में वेब पोर्टल के महत्व को समझा जा सकता है। इसकी पहुंच विश्व स्तर तक है। इसका लाभ लोगों को मिलना चाहिए। उन्होंने सूचना महानिदेशक विनोद शर्मा से कहा कि इस संबंध कैबिनेट ने फरवरी 2015 में ही नीति जारी कर दी थी। उसे लागू करने के लिए कदम उठाएं।  महानिदेशक सूचना विनोद शर्मा ने कहा कि सोसल मीडिया अब घर-घर पहुंच गया है। लोगों की इसमें रुचि बढ़ती जा रही है, लेकिन कई लोग नकारात्मक तरीके से इसका उपयोग कर रहे हैं। इस पर रोक लगाना सभी का कर्तव्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वेब पोर्टल नीति को बहुत जल्दी लागू किया जा रहा है। इस दौरान उत्तराखंडसमाचारडाॅटकाम के संपादक शंकर सिंह भाटिया ने कहा कि वेब पत्रकारिता समय की जरूर है। पोर्टल में समाचार लिखने वाले और पढ़ने वाले के बीच सीधे संवाद होता है, जिससे समाचार की वस्तुनिष्ठा और पारदर्शिता बनी रहती है।

Leave a comment