हरीश राज में बेखौफ हुआ माफिया, मैखुरी ने चिठठी लिखकर दी आंदोलन की धमकी

प्रति,
श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय,
उत्तराखंड शासन,
देहरादून.
द्वारा-श्रीमान जिलाधिकारी,जिला चमोली,गोपेश्वर.

महोदय,
राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक होती जा रही है और अपराधी तत्व बेख़ौफ़ घूम रहे हैं.यहाँ तक कि अपराधी तत्व प्रशासनिक अधिकारियों पर हमला करने में भी नहीं हिचक रहे हैं.ऐसा ही एक वाकया चमोली में घटित हुआ.अवैध खनन पर छापा मारने गयी प्रभारी तहसीलदार पर 26 जनवरी को खनन माफिया ने हमला बोल दिया.अवैध खनन में लिप्त अपराधी तत्व इस कदर बेख़ौफ़ हैं कि इस महिला अधिकारी को कुचलने की कोशिश की गयी.यह बेहद चिंताजक स्थिति है.
महोदय,इससे अधिक चिंताजनक यह है कि अपराधी तत्व तो अपराध कर रहे हैं,लेकिन जिन्हें अपराधियों पर नकेल कसनी है,वे सिर्फ जुमलेबाजी कर रहे हैं.प्रभारी तहसीलदार पर हमले की घटना और अपराधी के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट के बावजूद अभी तक अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.महोदय,यदि एक प्रशासनिक अफसर पर हमले के अपराधियों को यदि गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है तो क्या आम नागरिक न्याय की अपेक्षा कर सकता है?यह समझ से परे है कि प्रभारी तहसीलदार द्वारा नामजद रिपोर्ट लिखवाये जाने के बावजूद “जांच जारी है” जैसे टरकाऊ वाक्यांशों से ही पुलिस काम चला रही है?महोदय,इस बात का जवाब तो राज्य की सरकार को भी देना होगा कि आखिर यह किसका दबाव है कि एक महिला अफसर पर हमला करने वाले अपराधी को गिरफ्तार करने में पुलिस कोताही बरत रही है?क्या खनन माफिया, उत्तराखंड सरकार के लिए इतने महत्वपूर्ण और प्रिय हैं कि उनके लिए अपने प्रशासनिक अफसर की कुर्बानी भी दी जा सकती है?खनन माफिया द्वारा प्रशासनिक अफसरों और आन्दोलनकारियों पर हमला करने का यह दुस्साहस मैदानी जिलों से होता हुआ पर्वतीय जिलों में पहुँच गया है.यदि खनन माफिया,हत्या का प्रयास करने में भी नहीं हिचक रहे हैं तो यह बिना किसी उच्च स्तरीय संरक्षण के संभव नहीं है.
महोदय,यदि प्रशासन और शासन की प्रतिबद्धता में कानून-व्यवस्था के लिए लेशमात्र भी स्थान हो तो चमोली में प्रभारी तहसीलदार पर हमले के आरोपी को अविलम्ब गिरफ्तार किया जाना चाहिए.यदि ऐसा न किया गया तो इसके विरुद्ध आन्दोलन किया जाएगा.
सधन्यवाद,
सहयोगाकांक्षी,

इन्द्रेश मैखुरी
राज्य कमेटी सदस्य
भाकपा(माले)

Leave a comment